03 Aug 2025
Photo: AI Generated
बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर, पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर. यह एक प्रसिद्ध दोहा है जो संत कबीर द्वारा लिखा गया है.
Photo: AI Generated
इसका अर्थ है कि बड़ा होना या बड़ा दिखना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि असली महत्व इस बात का है कि आप दूसरों के लिए क्या कर सकते हैं और आपके गुणों का क्या लाभ है.
Photo: AI Generated
खजूर के पेड़ की तरह बड़ा होने से कोई फायदा नहीं है अगर आप दूसरों को छाया या फल नहीं दे सकते हैं.
Photo: AI Generated
आपको बता दें कि कई लोग बोलचाल की भाषा में कबीर के दोहे को गलत बोलते हैं.
Photo: AI Generated
यहां अक्सर लोग दो गलतियां कर देते हैं. "पंछी" शब्द का प्रयोग - जबकि कबीर यहां "पंथी" यानी राहगीर / यात्री की बात कर रहे हैं.
Photo: AI Generated
"बहुत दूर" — जबकि असली शब्द "अति दूर" है. जिसका अर्थ है- "बड़ा हुआ तो क्या हुआ" का मतलब है- केवल ऊंचा या बड़ा होने से क्या लाभ.
Photo: AI Generated
''फल लागे अति दूर" का मतलब फल इतने ऊंचे होते हैं कि कोई आसानी से उन्हें तोड़ नहीं सकता है.
Photo: AI Generated
यदि आपका ज्ञान, पद, या धन काफी ज्यादा है लेकिन उसका लाभ दूसरों को नहीं मिल रहा तो उस ज्ञान, पद, या धन का कोई मतलब नहीं है.
Photo: AI Generated