अलग-अलग देश अलग-अलग रंगों के पासपोर्ट बनाते हैं. भारत में नीले रंग का पासपोर्ट बनाया जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में नीले के अलावा अन्य रंगों के पासपोर्ट भी बनते हैं.
भारत में तीन रंग के पासपोर्ट बनाए जाते हैं लेकिन ये अलग-अलग तरह के लोगों के लिए बनाए जाते हैं. आइये जानते हैं.
ये रेगुलर पासपोर्ट होता है. यह भारत के आम लोगों के लिए बनाया जाता है यानी नीले रंग का पासपोर्ट भारत की आम जनता के लिए होता है. यह "टाइप पी" पासपोर्ट होता है, जहां पी का मतलब पर्सनल है.
सफेद रंग का पासपोर्ट आधिकारिक व्यवसाय पर भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्तियों को जारी किया जाता है, जिसमें विदेश में तैनात भारतीय सशस्त्र बलों के सदस्य भी शामिल हैं. यह एक "टाइप एस" पासपोर्ट है, एस का मतलब सेवा या सर्विस है.
मरून रंग का पासपोर्ट भारतीय डिप्लोमैट्स, संसद सदस्यों, केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों, कुछ उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारियों जैसे-IAS, IPS रैंक के अधिकारी के लिए मरून रंग का पासपोर्ट जारी होता है. इससे उन्हें विदेश में कोई भी सुविधा आसानी से मिल जाती है.
इसके साथ ही इमिग्रेशन भी सामान्य लोगों की तुलना में काफी जल्दी और आसानी से हो जाता है. यह एक "टाइप डी" पासपोर्ट है, जिसमें डी का मतलब डिप्लोमैटिक है.