भारत में 3 रंग के होते हैं पासपोर्ट, जान लीजिए सभी का मतलब

13 Oct 2023

Byline: Aajtak.in

अलग-अलग देश अलग-अलग रंगों के पासपोर्ट बनाते हैं. भारत में नीले रंग का पासपोर्ट बनाया जाता है.

Indian Passports

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में नीले के अलावा अन्य रंगों के पासपोर्ट भी बनते हैं.

Indian Passports

भारत में तीन रंग के पासपोर्ट बनाए जाते हैं लेकिन ये अलग-अलग तरह के लोगों के लिए बनाए जाते हैं. आइये जानते हैं.

Types of Passports

ये रेगुलर पासपोर्ट होता है. यह भारत के आम लोगों के लिए बनाया जाता है यानी नीले रंग का पासपोर्ट भारत की आम जनता के लिए होता है. यह "टाइप पी" पासपोर्ट होता है, जहां पी का मतलब पर्सनल है.

Blue Passport

सफेद रंग का पासपोर्ट आधिकारिक व्यवसाय पर भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्तियों को जारी किया जाता है, जिसमें विदेश में तैनात भारतीय सशस्त्र बलों के सदस्य भी शामिल हैं. यह एक "टाइप एस" पासपोर्ट है, एस का मतलब सेवा या सर्विस है.

White Passport

मरून रंग का पासपोर्ट भारतीय डिप्लोमैट्स, संसद सदस्यों, केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों, कुछ उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारियों जैसे-IAS, IPS रैंक के अधिकारी के लिए मरून रंग का पासपोर्ट जारी होता है. इससे उन्हें विदेश में कोई भी सुविधा आसानी से मिल जाती है.

Maroon Passport

इसके साथ ही इमिग्रेशन भी सामान्य लोगों की तुलना में काफी जल्दी और आसानी से हो जाता है. यह एक "टाइप डी" पासपोर्ट है, जिसमें डी का मतलब डिप्लोमैटिक है.

Maroon Passport