जज और मजिस्ट्रेट के बीच क्या अंतर है? समझ लीजिए

22 Nov 2023

Credit: Freepik

भारतीय ज्यूडिशियल सिस्टम में जज की सबसे अहम भूमिका होती है लेकिन आपने मजिस्ट्रेट का नाम भी सुना होगा. क्या आप इन दोनों में फर्क जानते हैं?

Judge vs Magistrate

Credit: Freepik

लोग इन दोनों पदनामों को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं. आइये इन दोनों के बीच का अंतर जानें.

Judge vs Magistrate

Credit: Freepik

जज एक एंग्लो फ्रेंच शब्द जुगर से आया है. इसका अर्थ किसी विषय पर राय बनाना है. मजिस्ट्रेट शब्द फ्रांसीसी भाषा से निकला है. इसका अर्थ एक सिविल ऑफिसर से है.

Judge vs Magistrate

Credit: Freepik

देश में जजों की नियुक्ति राष्ट्रपति और राज्यपालों द्वारा की जाती है. अगर आप जज बनना चाहते हैं तो आपके पास लॉ की डिग्री का होना जरूरी है. जज का अधिकार क्षेत्र राष्ट्रीय स्तर पर होता है.

Judge vs Magistrate

Credit: Freepik

वहीं, मजिस्ट्रेट की नियुक्ति मजिस्ट्रेट और हाई कोर्ट द्वारा की जाती है. मजिस्ट्रेट का अधिकार क्षेत्र राज्य स्तर तक सीमित होता है.

Judge vs Magistrate

Credit: Freepik

जज के पास ये अधिकार होता है कि वह किसी दोषी व्यक्ति को मौत की सजा दे सकता है. इन सब के अलावा जज ऐसे मामलों को संभालता है, जो काफी जटिल होते हैं.

Judge vs Magistrate

Credit: Freepik

जबकि मजिस्ट्रेट के पास किसी दोषी व्यक्ति को मौत की सजा देने का अधिकार नहीं होता है. मजिस्ट्रेट छोटे-मोटे मामलों को देखता है.

Judge vs Magistrate

Credit: Freepik