AP Saudi Arabia Hajj 21199109602092

हज और उमराह में क्या फर्क है? समझ लीजिए दोनों में अंतर

AT SVG latest 1

13 June 2024

Reuters RTR495NJ 1

हर मुसलमान की ये ख्वाहिश होती है कि वो जिंदगी में कम से कम एक बार हज कर सके लेकिन ज्यादा खर्चा, ज्यादा वक्त और लंबा प्रॉसेस के चलते हर किसी के लिए ये मुमकिन नहीं हो पाता.

Credit: Credit name

AP Saudi Arabia Hajj 21198386717045

जो लोग हज के लिए समर्थ नहीं होते वो उमरा करना चाहते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में क्या फर्क होता है.

Credit: Credit name

AP22187676403085

हज इस्लाम के 5 फर्ज में से एक है हालांकि, हज उन लोगों को करना जरूरी है, जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं. जबकि उमरा करना फर्ज नहीं है.

Hajj vs Umrah

Credit: Credit name

AP22187534820184

हज अपने तय समय (जिल्-हिज्जाह के महीने के दौरान) पर किया जा सकता है, जबकि उमरा कभी भी किया जा सकता है (सिवाय जिल्-हिज्जाह के महीने में).

Hajj vs Umrah

Credit: Credit name

AP Saudi Arabia Hajj 21199108078801

हज के लिए कम से कम 6 दिन की लंबी प्रक्रिया होती है, जिसमें तवाफ के साथ कुर्बानी, शैतान को पत्थर मारना, अराफात के मैदान में ठहरना जैसी कई चीजें शामिल होती हैं.

Hajj vs Umrah

Credit: Credit name

AP APTOPIX Saudi Arabia Hajj 21198598258881

जबकि उमराह में बस तवाफ और सई की जाती है. ये प्रक्रिया कुछ घंटों में भी हो सकती है. हालांकि, लोग कुछ दिन के लिए जाते हैं और हर रोज ये प्रक्रिया करते हैं.

Hajj vs Umrah

Credit: Credit name

AP Saudi Arabia Hajj 21198607492607

तवाफ काबे के चारों ओर गोल घेरे में चक्कर लगाना होता है, एक तवाफ़ सात चक्करों से मिलकर बना होता है. हर चक्कर काले पत्थर हजरें अस्वद पर शुरू और खत्म होता है.

Hajj vs Umrah

Credit: Credit name

AP APTOPIX Saudi Arabia Hajj 21198378289618

सई, सफा और मारवा की दो पहाड़ियों के बीच 7 चक्कर लगाने को कहा जाता है.

Hajj vs Umrah

Credit: Credit name