आपने बेशक ट्रेनों में सफर किया हो या न किया हो लेकिन ट्रेन को कहीं गुजरते जरूर देखा होगा.
क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे यानी लास्ट कोच (last coach) पर एक क्रॉस 'X' का निशान होता है.
क्या आपने कभी सोचा है कि ये 'X' का निशान क्यों बना होता है और इसका क्या मतलब है?
ये क्रॉस यानी X हमेशा ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर ही लिखा जाता है. जिसका सीधा अर्थ ये होता है कि पूरी ट्रेन जा चुकी है.
सभी ट्रेनों के लास्ट डिब्बे पर ही X का निशान इसलिए बनाया जाता है जिससे स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मयारियों को यह पता चल सके कि पूरी ट्रेन गुजर चुकी है.
इसी से ये भी पता चलता है कि ट्रेन किसी भी हादसे का शिकार नहीं हुई और एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर सही सलामत पहुंची है.
बता दें कि हर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी इस क्रॉस के निशान से ट्रेन की चैकिंग करते हैं और हरी झंडी दिखाते हैं.