दिल्ली यूनिवर्सिटी से एक साथ ले सकते हैं दो डिग्रियां, जानें क्या है Dual Degree प्रोग्राम

07 Sep 2024

अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते हैं तो डुअल डिग्री के बारे में आपको पता होना चाहिए.

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के भीतर एक साथ दो डिग्री करने की इजाजत देता है.

पहली डिग्री डीयू के किसी भी कॉलेज या विभाग से रेगुलर मोड में प्राप्त करनी होगी, जबकि दूसरी डिग्री स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड से प्राप्त करनी होगी.

जैसा कि डीयू के आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, डीयू में पहले से एनरोल या डिग्री प्रोग्राम में एनरोलमेंट की प्रक्रिया में शामिल छात्र एक साथ दो डिग्री प्राप्त करने का ऑप्शन चुन सकते हैं,

हालांकि, उन्हें एक ही समय में दो समान एकेडमिक प्रोग्राम जैसे बीकॉम (ऑनर्स) और बीकॉम (पास) में स्टडी करने की इजाजत नहीं होगी, भले ही उनमें से एक ओडीएल फॉर्मेट में लिया गया हो.

नोटिफिकेशन में कहा गया है, "ये दिशानिर्देश केवल पीएचडी प्रोग्राम के अलावा अन्य एजुकेशन प्रोग्राम में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंटस पर लागू होंगे."

जो लोग एक साथ दो डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें दोनों प्रोग्राम के लिए सभी एकेडमिक जरूरतों को अलग-अलग पूरा करना होगा.

जिसमें क्लास में अटेंडेंस होना, इंटरनेल असेसमेंट पूरा करना, असाइनमेंट जमा करना, प्रेजेंटेशन देना और हर डिग्री के लिए प्रमोशन मानदंडों को पूरा करना शामिल होगा.

जरूरी कोर्स को दो बार पढ़ने से बचने के लिए, स्टूडेंट्स को पहले उस प्रोग्राम के मेंडेटरी कोर्स को पूरा करना होगा, जिसमें उन्होंने एडमिशन लिया है - चाहे वह नियमित हो या ओडीएल मोड.