हैं कौन ये Bubu Dudu... जिसके नाम से दिल्ली से मेरठ तक 'Sorry Bubu' वाले पोस्टर लग गए!

31 Jan 2025

नोएडा और मेरठ में SORRY BUBU लिखे पोस्टर अचानक वायरल हो रहे हैं. नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन और फुट ओवर ब्रिज पर यह पोस्टर देखे गए.  

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरीके से कयास लगा रहे हैं.

सॉरी बूबू के इस पोस्टर का अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल डूडू और बूबू के मीम्स से लगाया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं ये कौन हैं.

DUDU इस काल्पनिक पात्र और वह एक लड़की है जिसका रंग सफेद. वहीं BUBU, डूडू का बॉयफ्रेंड है जिसका रंग ब्राउन है.

Bubu और Dudu के वीडियो में कपल्स के बीच, प्यार, लड़ाई-झगड़ा और मस्ती दिखाई जाती है.

सोशल मीडिया हैंडल इंस्ट्राग्राम पर इनका ऑफिशियल Dudu Bubu Memes पेज है. इनके वीडियोज काफी वायरल होते हैं. ये इतने पॉपुलर हैं कि मार्केट में आपको डूडू बूबू के की-चेन, पोस्टर, मग प्रिंट आदि मिल जाएंगे.

अगर आप डूडू बूबू वीडियोज के लिए कोई कंटेंट देना चाहते हैं तो आप ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर डीएम कर सकते हैं.

नोएडा से मेरठ तक ये पोस्टर किसने लगाए हैं, इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन अनुमान है कि ये आइडिया बूबू डूडू के काल्पनिक करेक्टर से लिया गया है.

Image Credit: Social Media