These 7 tips will keep school children safe due to air pollution

दिल्ली के प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद, AQI 900 के पार

AT SVG latest 1

05 Nov 2023

schools closed air pollution

दिल्ली-NCR में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के मद्देजनर राष्ट्रीय राजधानी के सभी प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद किया गया है. रविवार को AQI लेवल के 900 के पार जाने के बाद ये फैसला लिया गया है.

board exam

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया कि कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस का ऑप्शन दिया गया है.

PTI10 31 2 1699169491

शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) के माध्यम से नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के स्कूलों को बंद रखने की जानकारी दी है. 

atishi marlena 8

उन्होंने ट्विट में लिखा, 'क्योंकि प्रदूषण का स्तर लगातार हाई बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे, जबकि कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस पर शिफ्ट होने का ऑप्शन दिया गया है.'

schools closed 0 sixteen nine

इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और प्राइमरी स्कूलों को दो दिन बंद रखने की घोषणा की थी. 

UP Schools Closed

नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी स्कूल शुक्रवार और शनिवार (3 और 4 नवंबर) को बंद रहे. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस जारी रही. 

These 7 tips will keep school children safe due to air pollution

अब रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण और बढ़ गया है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 900 के पार पहुंच गया है.

air pollution 2

आनंद विहार, पंजाबी बाग, आरकेपुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक से कई गुना ज्यादा है. 

air pollution 11

पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक, ये सांसों का आपातकाल है, जो आने वाले दिनों में और भी खतरनाक हो सकता है. 

air pollution 12

तापमान में धीरे-धीरे गिरावट, शांत हवाएं जो प्रदूषण को रोकती हैं, और पंजाब और हरियाणा में फसल के बाद धान की पराली जलाने में वृद्धि के कारण पिछले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है.