कृत्रिम बारिश क्या होती है? जानिए प्रदूषण रोकने में कैसे कारगर 

08 Nov 2023

दिल्ली में हवा जहरीली होती जा रही है. इस बीच आईआईटी-कानपुर ने दिल्ली और उसके पड़ोसी क्षेत्रों में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए एक संभावित समाधान निकाला है. 

संस्थान ने कहा कि उसने हवा से प्रदूषकों और धूल को साफ करने में मदद के लिए क्लाउड सीडिंग के जरिए कृत्रिम बारिश के उपयोग का प्रस्ताव दिया है.

आइए जानते हैं क्या होती है कृत्रिम बारिश और कैसे प्रदूषण रोकने में ये कारगर साबित होती है. 

इस प्रक्रिया में एयरक्राफ्ट की मदद से आसमान में सिल्वर आयोडाइड का छिड़काव किया जाता है. 

Credit: Indian Tech & Infra

सिल्वर आयोडाइड जैसे ही हवा और आसमान में मौजूद बादलों के संपर्क में आता है, तो तेज गति से बादल बनने लगते हैं. 

इन्हीं बादलों के कारण बारिश होती है. इसे क्लाउड सीडिंग भी कहते हैं.

सिल्वर आयोडाइड बर्फ की तरह ही होती है और इससे नमी वाले बादलों में पानी की मात्रा बढ़ जाती है और फिर बारिश होती है.

यह प्रक्रिया बढ़ते प्रदूषण को भी कम करने में कारगर है. बारिश के कारण धूल के कण नीचे बैठ जाते हैं और प्रदूषण में राहत मिलती है.