28 नवंबर से शुरू होंगे दिल्ली में नर्सरी एडमिशन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

21 Nov 2024

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एंट्री लेवल की कक्षाओं में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. यह टाइमटेबल आधिकारिक वेबसाइट https://www.edudel.nic.in पर जारी किया गया है.

राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के इच्छुक पैरेंट्स पोर्टल पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और जरूरी तारीखें नोट कर सकते हैं.

निदेशालय की ओर से जारी प्रोगाम के अनुसार दिल्ली नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया इस बार 25 नवंबर, 2024 से शुरू होगी.

इस तारीख तक सभी स्कूलों को एडमिशन क्राइटेरिया को अपनी वेबसाइट और निदेशालय द्वारा जारी किए गए लिंक पर अपलोड करना होगा.

इसके साथ ही एंट्री लेवल की कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 नवंबर, 2024 से शरू हो जाएगी.

एंट्री लेवल की कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया 28 नवंबर, 2024 से शुरू होकर 20 दिसंबर, 2024 तक चलेगी.

इस अवधि में पेरेंट्स मनपसंद स्कूल के लिए आवेदन कर सकते हैं. 14 मार्च, 2024 को नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

दिल्ली के स्कूलों में प्री-स्कूल (नर्सरी) कक्षा में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं की आयु 31 मार्च 2025 को 4 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इसी प्रकार, प्री-प्राइमरी क्लास के लिए आयु सीमा 5 वर्ष निर्धारित की गई है साथ ही कक्षा 1 में एडमिशन के लिए अधिकतम आयु सीमा 6 वर्ष निर्धारित की गई है.