दिल्ली, गुरुग्राम या नोएडा... कहां सबसे सस्ती है बिजली?

09 July 2025

दिल्ली-NCR में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हुए लोग रह रहे हैं. कुछ ने अपना घर खरीद लिया है तो कुछ किराए के मकान या फ्लैट में रहते हैं. ऐसे में जानते हैं कि दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में कहां सबसे सस्ती बिजली है.

Credit: Pexels

बिजली के बिल की बात करें तो दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली फ्री है. इससे ज्यादा बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं से पर यूनिट के हिसाब से चार्ज किया जाता है.

Credit: Pexels

वहीं 400 यूनिट तक बिजली खपत करने पर 4.50 रुपये प्रति यूनिट, 800 यूनिट तक 6.50 रुपये, 1200 यूनिट तक 7 रुपये और इससे भी ज्यादा खर्च करे पर 8 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल आता है.

Credit: Pexels

दिल्ली के लिहाज से नोएडा में घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली का बिल ज्यादा आता है. क्योंकि यहां150 यूनिट तक खपत करने वालों के लिए प्रति यूनिट 5.50 रुपये है.

Credit: Pexels

वहीं नोएडा में अगर कोई 300 यूनिट तक बिजली की खपत करता है तो उसके लिए 6 रुपये प्रति यूनिट के दर से बिजली बिल देना पड़ेगा.

Credit: Pexels

वहीं अगर कोई 500 यूनिट  तक खर्च कर रहा है तो उनके लिए टैरिफ को 6.50 रुपये प्रति यूनिट और इससे भी ज्यादा खर्च करने पर 7 रुपये प्रति यूनिट के दर से बिल देना होता है.

Credit: Pexels

नोएडा में प्रति यूनिट के अलावा फिक्स्ड चार्ज, टाइम ऑफर डे टैरिफ, ग्रीन टैरिफ और अन्य तरह के सरचार्ज भी जोड़े जाते हैं.

Credit: Pexels

वहीं दिल्ली और नोएडा की तुलना में गुड़गांव में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पर यूनिट बिजली की दर थोड़ी सस्ती है.

Credit: Pexels

यहां हर महीने 50 यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 2.20 रुपये पर यूनिट चार्ज देना होता है.

Credit: Pexels

वहीं 50 से 150 यूनिट की खपत पर 2.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली का बिल आता है.

Credit: Pexels

इसी तरह 150 -250 यूनिट खर्च करने पर  5.25 यूनिट शुल्क लगता है. 250 से 500 यूनिट हर महीने खर्च करने पर  6.30 प्रति यूनिट की दर से बिल आता है.

Credit: Pexels