19 Nov 2024
देश की राजधानी दिल्ली एवं एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चौथे चरण (GRAP- 4) लागू होने के चलते सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
दिल्ली के आस-पास के राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी हवा जहरीली बनी हुई हैं, जिसके चलते स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं.
आइए जानते हैं प्रदूषण के चलते किन स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.
दिल्ली के अलावा अन्य राज्य भी प्रदूषण पर नजर बनाये हुए हैं. हरियाणा राज्य सरकार ने प्रदूषण की मार को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद रखने को कहा है.
उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
इसके अलावा मेरठ जिले में भी प्रदूषण के चलते डीएम दीपक मीणा ने स्कूलों को अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लासेज में शिफ्ट करने का आदेश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद गुरुग्राम जिला प्रशासन ने भी 5वीं कक्षा के बाद अब 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया है.
छात्रों की क्लासेस ऑनलाइन संचालित की जाएंगी. लगातार खतरनाक होते प्रदूषण और जहरीले स्मॉग को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर के 12वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस चलाने के निर्देश दिए थे.
वहीं, नोएडा डीएम ने भी आदेश जारी किया है कि 23 नवंबर तक सभी क्लासेस ऑनलाइन संचालित की जाएंगी.
23 नवंबर के बाद फिर से स्थितियों को देख कर आगे का फैसला लिया जाएगा. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल ऑनलाइन ही चलेंगे.
Pictures Credit: Arun Kumar, India Today