भारतीय विरासत की निशानियां देशभर के कई संग्रहालय (Museum) में रखी गई हैं.
दिल्ली में जनपथ और मौलाना आजाद रोड के पास स्थित नेशनल म्यूजियम भारत के सबसे बड़े म्यूजियम में आता है.
इस संग्राहलय में कई सारी ऐसी चीजें रखी गई हैं जो पुरानी सदियों की याद दिलाती हैं. आइए देखते हैं कि इस म्यूजियम में क्या रखा हुआ है.
हड़प्पा की सभ्यता के दौरान इस्तेमाल किए हुए मटके, शस्त्र आदि इस म्यूजियम में रखे हुए हैं.
मोहन जोदड़ो सभ्यता से डांसिंग गर्ल की एक मूर्ति इस म्यूजियम में है, यह मूर्ति 2600 और 1900 BCE के बीच की बताई जाती है.
मोहन जोदड़ो सभ्यता से मिली टॉय कार्ट ,सील, जार, बाउल, राखीगढ़ी से मिला कंकाल पुरानी सदी की याद दिलाते हैं.
Credit: Credit name
म्यूजियम की मौर्या, शुंगा एंड सत्वहना आर्ट्स गैलरी में सदियों पुरानी ब्राह्मी लिपि, मौर्य काल से पुरुष के सिर की मूर्ति, बुद्ध के विभिन्न प्रतीक रखे हुए हैं.
कुशाना गैलरी से कुबेर, बुद्धा, हंसते हुए बच्चे की मूर्ति आदि चीजें देखने पर्यटक आते हैं.
गुप्ता गैलरी में पत्थर पर जड़े महाभारत के दृश्य, पत्थरों पर बनीं रामायण में लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा की नाक काटने की तस्वीरें 4th–6th सदी की हैं.
इसके अलावा 5वीं शताब्दी ई.पू का शिव का मुखलिंग, विष्णु और देवी की मूर्ती रखी हुई हैं.
Credit: Credit name
इस म्यूजियम में बनारस के राजा का तख्त, मुगलों की सुराही, जहांगीर का हुक्का आदि पुरानी चीजें भी रखी हुई हैं.
Museum Items Images: Wikipedia