20 Nov 2024
अगर आप दिल्ली मेट्रो में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके पास अच्छा मौका है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने हाल ही में भर्ती निकाली है, जिसमें उम्मीदवारों को बिना किसी लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका दिया जा रहा है.
डीएमआरसी ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर (भूमि) के इन कुल 6 पदों के लिए वैकेंसी निकालक आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनमें तीन पद मैनेजर (भूमि) और तीन पद असिस्टेंट मैनेजर (भूमि) के हैं.
योग्य उम्मीदवार डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2024 है.
इसके अनुसार उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.बी.ई./बी.टेक. (सिविल) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 60% अंक या समकक्ष सीजीपीए प्राप्त किया हो.
वहीं, उम्मीदवारों की आयु एक नवंबर, 2024 तक 55 वर्ष से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयनित उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार वेतन दिया जाएगा.
इसमें मैनेजर (भूमि) को 87,800 रुपये प्रति माह और असिस्टेंट मैनेजर (भूमि) को 68,300 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया में व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल होगा, जो ऑनलाइन या ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा.
इसके अलावा, उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस परीक्षा भी पास करनी होगी. इंटरव्यू दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में निर्धारित है.
इच्छुक उम्मीदवार अपने भरे हुए आवेदन पत्र और सभी संबंधित दस्तावेज़ों को जनरल मैनेजर/प्रोजेक्ट (मानव संसाधन) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली पते पर भेज सकते हैं.
इसके अलावा ईमेल द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की ई-मेल आईडी career@dmrc.org है.