कितने करोड़ का होता दिल्ली मेट्रो का एक कोच?

23 July 2025

Photo: Pexels

दिल्ली मेट्रो जिससे हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं. शहर  की लाइफलाइन मानी जाती है.

Photo: Pexels

ये मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा के ट्रांसपोर्टेशन का बेहद आरामदायक माध्यम है. हर दिन इससे सफर करने वाले लोगों का ध्यान भी कभी इसकी कीमत पर नहीं गया होगा.

Photo: Pexels

आखिर एक मेट्रो के कोच की कीमत कितनी हो सकती है. जबकि, एक सामान्य ट्रेन के कोच से कहीं ज्यादा इसमें सुविधाएं होती हैं.

Photo: Pexels

एसी, स्वचलित दरवाजे, सीसीटीवी कैमरा, सेफ्टी- अलार्म, जैसी सुविधाएं मेट्रो की छोटी सी यात्रा को भी काफी आरामदायक बना देती है.

Photo: Pexels

एक मेट्रो कोच की लागत इस बात पर निर्भर करती है कि वह घरेलू स्तर पर निर्मित है या आयातित.

Photo: Pexels

दिल्ली मेट्रो या भारत के दूसरे शहरों में भी चलने वाले मेट्रो रेल के डिब्बे कनाडा की बॉम्बार्डियर नाम की कंपनी बनाती है.

Photo: Pexels

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाहर से इम्पोर्ट करने पर एक मेट्रो कोच की कीमत 10 से 12 करोड़ पड़ जाती है.

Photo: Pexels

वहीं इन कंपनियों के सहयोग से भारत में इसके निर्माण पर एक कोच की लागत सिर्फ 6 से 8 करोड़ रुपये होती है.    

Photo: Pexels