03 March 2025
IAS मधु रानी तेवतिया को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का सचिव बनाया गया है.
Credit: PTI
मधु रानी तेवतिया 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.
Credit: PTI
supremo.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक एक जुलाई 1987 को जन्मीं मधु रानी तेवतिया मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं.
Credit: PTI
उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद मेडिकल में करियर बनाने का निर्णय लिया.
Credit: PTI
इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज (N.H.M.C.&.H, Delhi) से बीएचएमएस (B.H.M.S.) की पढ़ाई की.
Credit: PTI
इसमें वह फर्स्ट डिविजन से पास हुईं. इसके अलावा उन्होंने आईआईटी मद्रास (IIT Madras) से एग्जीक्यूटिव एमबीए (Executive MBA) किया है.
Credit: PTI
साथ ही आईआईटी मद्रास से ही स्ट्रैटजिक लीडरशिप एंड पब्लिक पॉलिसी में भी डिग्री ली है.
Credit: PTI
मधु रानी तेवतिया ने अपने ग्रेजुएशन के बाद से यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी की और वर्ष 2007 में उनका सेलेक्शन यूपीएससी में हो गया.
Credit: PTI
उन्हें मध्य प्रदेश कैडर में 2008 बैच का आईएएस (IAS) नियुक्त किया गया. जिसके बाद वह मध्य प्रदेश में जबलपुर में एसडीएम रहीं, इसके बाद जौरा में रहीं.
Credit: PTI
कुछ समय के लिए वह राजगढ जिला पंचायत की सीईओ के पद पर भी रहीं. .
Image Credit: Linkedin