DU-IIT से पढ़ाई, कौन हैं दिल्ली CM की सचिव IAS मधु रानी 

03 March 2025

IAS मधु रानी तेवतिया को दिल्‍ली की सीएम रेखा गुप्‍ता का सचिव बनाया गया है.

Credit: PTI

मधु रानी तेवतिया 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.

Credit: PTI

supremo.nic.in वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक एक जुलाई 1987 को जन्‍मीं मधु रानी तेवतिया मूल रूप से दिल्‍ली की रहने वाली हैं. 

Credit: PTI

उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद मेडिकल में करियर बनाने का निर्णय लिया.

Credit: PTI

इसके बाद उन्‍होंने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के नेहरू होम्‍योपैथिक मेडिकल कॉलेज (N.H.M.C.&.H, Delhi) से बीएचएमएस (B.H.M.S.) की पढ़ाई की. 

Credit: PTI

इसमें वह फर्स्‍ट डिविजन से पास हुईं. इसके अलावा उन्‍होंने आईआईटी मद्रास (IIT Madras) से एग्‍जीक्‍यूटिव एमबीए (Executive MBA) किया है. 

Credit: PTI

साथ ही आईआईटी मद्रास से ही स्‍ट्रैटजिक लीडरशिप एंड पब्लिक पॉलिसी में भी डिग्री ली है.

Credit: PTI

मधु रानी तेवतिया ने अपने ग्रेजुएशन के बाद से यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी की और वर्ष 2007 में उनका सेलेक्‍शन यूपीएससी में हो गया.

Credit: PTI

उन्‍हें मध्‍य प्रदेश कैडर में 2008 बैच का आईएएस (IAS) नियुक्‍त किया गया. जिसके बाद वह मध्‍य प्रदेश में जबलपुर में एसडीएम रहीं, इसके बाद जौरा में रहीं.

Credit: PTI

कुछ समय के लिए वह राजगढ जिला पंचायत की सीईओ के पद पर भी रहीं. .

Image Credit: Linkedin