स्कूल में आतिशी ने बदला था अपना सरनेम, फिर चुनाव के समय नाम के पीछे से क्यों हटाया 'मार्लेना'?

17 Sep 2024

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है.

आतिशी फिलहाल अपने नाम के आगे कोई सरनेम नहीं लगाती हैं लेकिन इससे पहले वह अपने नाम के आगे 'मारलेना' सरनेम लगाती थीं, जिसे उन्होंने बाद में हटा दिया था.

आतिशी के पिता ने स्कूल के समय में मार्क्स और लेनिन से बनने वाले शब्द 'मार्लेना' को उनके नाम के साथ जोड़ दिया था. इसके चलते ही उनका नाम आतिशी मार्लेना पड़ा.

व्लादिमीर इलिच को लेनिन के नाम से अधिक जाना जाता था, एक रूसी कम्युनिस्ट, क्रांतिकारी, राजनीतिज्ञ और राजनीतिक सिद्धांतकार थे.

आतिशी ने अपना नाम उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाए जाने के समय बदल दिया था.

बताया जाता है कि विपक्षी पार्टियों द्वारा आतिशी को ईसाई बता कर अफवाह उड़ाई जा रही थी, जबकि वो एक पंजाबी राजपूत हैं.

इसलिए उन्होंने पार्टी के कहने पर अपने नाम से 'मार्लेना' हटाया.

यह भी कहा जाता है कि कम्युनिस्ट आइकन कार्ल मार्क्स और व्लादिमीर लेनिन को श्रद्धांजलि देने के लिए आतिशी ने अपने नाम के आगे से सरनेम हटा दिया था.

आतिशी ने एक चैनल को दिए साक्षात्कार में इसको लेकर कहा था, "मैंने अपना पारिवारिक सरनेम काफी साल पहले छोड़ दिया था'.

बता दें, 2019 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ने वाली आतिशी भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर से 4.77 लाख वोटों से हार गईं थी.

इसके बाद 2020 के विधानसभा चुनाव में वे पहली बार विधायक चुनी गईं. उस समय उन्होंने अपना नाम 'आतिशी सिंह' बताया था.

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अब उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया है.