08 April 2025
घर में रखा गैस सिलेंडर सालों साल चलता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी भी एक्सपायरी डेट होती है.
आपके घर में रखा सिलेंडर एक्सपायर हो गया है या नहीं, यह जानना बेहद जरूरी है. एक्सपायर सिलेंडर का इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं है.
आइए जानते हैं कि सिलेंडर की एक्सपायरी का कैसे पता लगाएं.
सिलेंडर पर एक कोड लिखा होता है, इस कोड का कनेक्शन भी ग्राहकों से ही होता है. दरअसल, इसका संबंध आपकी सुरक्षा से होता है.
सिलेंडर के ऊपरी हिस्से पर अक्षर और नंबर लिखे होते हैं. ये सिलेंडर की एक्स्पाइरी डेट को इंडिकेट करते हैं.
सिलेंडर पर A,B,C और D का मतलब महीनों से होता है और अंक का मतलब साल से होता है.
साल के 12 महीनों को चार लेटर में बांटा गया है यानि A का मतलब जनवरी, फरवरी और मार्च से है. वहीं, B से अप्रैल, मई और जून से है.
इसके अलावा C से मतलब जुलाई, अगस्त, सितंबर से और D से मतलब अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर से है.
अगर A 11 लिखा है तो, A यानि जनवरी, फरवरी या मार्च और साल 2011 को इसकी एक्स्पाइरी हो रही है.
इस तारीख के बाद सिलेंडर की टेस्टिंग की जाती है. अगर आप इस तारीख के बाद इसका इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.