घर पर सिलेंडर डिलिवरी करने वाले भैया को कितने रुपये मिलते हैं?

16 Jul 2025

aajtak.in

Photo: Representational/PTI

आपका घर किसी भी फ्लोर पर हो, डिलिवरी एजेंट 29.5 किलो का सिलेंडर घर तक पहुंचाते हैं. लेकिन, कभी सोचा है, उन्हें इस काम के लिए कितने रुपये मिलते हैं.

Photo: Representational/PTI

तो जानते हैं उन्हें महीने की सैलरी मिलती है या हर सिलेंडर के हिसाब से पैसे मिलते हैं... क्या है उनके कमाई का सिस्टम.

Photo: Representational/PTI

इस बारे में गैस सिलेंडर डिलिवरी एजेंट राजेंद्र ने बताया कि उन्हें हर सिलेंडर के हिसाब से डिलिवरी के पैसे मिलते हैं.

Photo: Representational/PTI

उन्होंने बताया, हमारा एजेंसी से कनेक्शन होता है और हमें एक सिलेंडर सप्लाई के लिए 24 रुपये मिलते हैं. इसमें बाइक का पेट्रोल आदि हमारा ही होता है.

Photo: Representational/PTI

राजेंद्र का कहना है, एजेंसी को डिलिवरी के लिए गैस कंपनी की ओर से 73 रुपये मिलते हैं, जिसमें वो 24 रुपये हमें देते हैं. इसमें डिलिवरी पॉइंट पर सिलेंडर पहुंचाने की जिम्मेदारी उन्हीं की होती है.

Photo: Representational/PTI

जिन पॉइंट्स पर डिलिवरी के लिए ज्यादा सिलेंडर होते हैं, वहां डिलिवरी एजेंट कुछ और लोगों को हायर कर लेते हैं या फिर अपना कमीशन काटकर उन्हें 15 से 20 रुपये एक सिलेंडर सप्लाई के देते हैं.

Photo: Representational/PTI

आमतौर पर ये डिलिवरी का काम करने वाले लोग 40 सिलेंडर सप्लाई कर लेते हैं और ये हर पॉइंट पर निर्भर करता है.

Photo: Representational/PTI

गांवों में इसके रेट ज्यादा हो सकते हैं, क्योंकि वहां एजेंसी का दायरा ज्यादा होता है और ज्यादा किलोमीटर की डिलिवरी होने पर 10 रुपये ज्यादा यानी 35 रुपये तक मिलते हैं.

Photo: Representational/PTI

बता दें कि ये रेट हर शहर, हर कंपनी के हिसाब से अलग अलग भी हो सकते हैं. इसमें जानकारी जयपुर के डिलिवरी एजेंट से बात करके दी गई है.

Photo: Representational/PTI