08 July 2025
CUET के नतीजे घोषित होने के बाद कई स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई कर रहे हैं.
Credit: Getty Images
इस बीच आइए जानते हैं कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ कॉलेजों में फीस कितनी है.
Credit: Getty Images
मिरांडा हाउस कॉलेज में बीए प्रोग्राम की कुल फीस 14 हजार 160 रुपये है. वहीं इसी कॉलेज में BSC आनर्स और मैथ्स की फीस 17 हजार के आस-पास है.
Credit: India Today
मिरांडा हाउस कॉलेज में बीएससी फिजिकिस, केमिस्ट्री, बोटनी, ज़ूलॉजी की फीस 19 हजार 800 रुपये है.
Credit: India Today
दिल्ली यूनिवर्सिटी के P.G.D.A.V क़ॉलेज में कुल फीस 14 हजार 560 रुपये है. इसके अलावा 22 हजार रुपये कोर्स फीस और 4500 रुपये कंप्यूटर फीस देनी होती है.
Credit: Getty Images
दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम (एलएसआर) कॉलेज फॉर विमेन में पाठ्यक्रमों के लिए फीस कोर्सेस के आधार पर अलग-अलग है.
Credit: Getty Images
लेडी श्री राम कॉलेज में बीए (ऑनर्स) पाठ्यक्रम पहले वर्ष के लिए ₹20,490 से ₹30,490 तक है, जबकि एमए पाठ्यक्रम ₹18,421 से ₹35,830 तक है
Credit: Getty Images
बी.कॉम (ऑनर्स) की प्रथम वर्ष की फीस ₹24,990 है. दो सेमेस्टर के लिए छात्रावास की फीस लगभग ₹68,000 है.
Credit: India Today
दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में BA की कुल फीस 71,790 रुपये है और हॉस्टल फीस एक लाख 37 हजार 770 रुपये है.
Credit: India Today