CTET: लास्ट मिनट में ऐसे करें तैयारी, बन जाएगी बात!

15 Jan 2024

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 सीबीएसई द्वारा 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी.

शिक्षक बनने के लिए सीटेट एग्जाम की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास रिवीजन के लिए कम समय बचा है.

आइए ऐसे में जानते हैं कि आखिरी समय में परीक्षा की तैयारी के लिए क्या-क्या करना चाहिए.

आपने अभी तक जितना भी सिलेबस पढ़ा है उसका रिवीजन शुरू कर दें. इस दौरान छोटे-छोटे नोट्स बना लें, जिनपर आप परीक्षा से पहले एक नजर मार सकें.

कोशिश करें कि आप बचे हुए दिनों में कम से कम पिछले वर्षों के सीटेट प्रश्न पत्रों को हल कर लें. इससे आप परीक्षा का पैटर्न समझ पाएंगे और आपका रिवीजन भी हो जाएगा.

इसके अलावा आप मॉक टेस्ट या सैंपल पेपर को भी हल कर सकते हैं. 2024 सीटेट पेपर फॉर्मेट को भी चेक कर लें.

CTET पेपर परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट है, ऐसे में आप पुराने पेपर को उठाकर हल करें और टार्गेट बनाएं कि आपको यह 2 घंटे 30 मिनट में ही खत्म करना है.

एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर रख लें. एग्जाम सेंटर चेक कर लें. पेन, पेपर आदि सामान की तैयारी पहले से कर लें.

सीटेट परीक्षा की गाइडलाइंस पर भी एक नजर मार लें ताकि परीक्षा के समय कोई कन्फ्यूजन ना हो.