सफलता के लिए जरूरी है आलोचना का सामना करना! ये टिप्स आएंगे काम

22 Nov 2023

आलोचना सुनते ही ज्यादातर लोग इसे नकारात्मकता या बुलिंग से जोड़ने लगते हैं.

हालांकि, कई बार कुछ आलोचनाएं आपकी भलाई और सफलता के लिए होती हैं.

इसे रचनात्मक आलोचना कहते हैं. कई बार हम रचनात्मक आलोचना पर भी नाराज या गुस्सा हो जाते हैं.

हालांकि, आपको बता दें कि जीवन में सफल होने के लिए जरूरी है कि आपको आलोचना का भी सामना करना आना चाहिए. 

आइए जानते हैं कैसे आप करें आलोचनाओं का सामना.

जब कोई आपकी आलोचना कर रहा है तो जवाब देने के लिए उसकी बातें ना सुनें. उसकी बात को समझें और सोचें उसके बाद अपनी बात रखें. पहले देखें की सामने वाला व्यक्ति जो कह रहा है उसके पीछे मकस्द क्या है, उसके बाद आप अपनी बात रखें. 

सोच-समझ कर दें प्रतिक्रिया

आलोचना से सही तरीके से निपटने में तभी सफल होंगे, जब आप हर हाल में सकारात्मक रहेंगे.

नकारात्मक को सकारात्मकता में बदलें

अगर कोई आपके बारे में कुछ नकारात्मक बोल रहा है तो उसकी बातों का बुरा मानने की बजाय आपको देखना चाहिए कि उसमें से आप क्या सकारात्मक बातें उठा कर अपनी बेहतरी के लिए इस्तेमाल करें. 

सफलता पाने के लिए जरूरी है कि अपनी आलोचनाओं से सीखें. जब कोई आपकी आलोचना कर रहा है तो उसे ध्यान से सुनें. अगर कोई आपकी कमियां बता रहा है तो आपको उन कमियों को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए. 

आलोचना से सीखें