रिंकू सिंह 8वीं पास, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं होने वाली दुल्हन प्रिया सरोज

17 Jan 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. समाजवादी पार्ट की सांसद प्रिया सरोज से उनका रोका हो गया है. हालांकि अभी शादी की तारीख को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

इस बीच लोग रिंकू सिंह और प्रिया सरोज के बारे में सर्च कर रहे हैं, जिसमें दोनों की पढ़ाई के बारे में सर्च किया जा रहा है. आइए जानते हैं दोनों ने कहां तक पढ़ाई की है.

क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ में हुआ था. रिंकू सिंह के पिता का नाम खानचंद्र सिंह और मां का नाम वीना देवी है.

रिंकू सिंह के दो भाई-बहन हैं, जिनके नाम जीतू सिंह और नेहा सिंह हैं. गरीब परिवार से आने वाले रिंकू सिंह ज्यादा नहीं पढ़ पाए.

उन्होंने आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से 8वीं क्लास से आगे की पढ़ाई नहीं की. 9वीं क्लास में फेल होने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और काम करना शुरू कर दिया, लेकिन क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा.

वहीं अगर प्रिया सरोज की बात करें तो महज 25 साल की उम्र वे समाजवादी पार्टी की ओर से मछलीशहर लोकसभा सीट पर सांसद हैं.

प्रिया का जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी में हुआ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.

इसके बाद उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से एलएलबी की पढ़ाई भी की है.