09 August 2025
Aajtak.in
Photo - AI Generated
मॉल और चौक-चौराहे पर पूरे दिन खड़े होकर क्रेडिट कार्ड बेचने वालों को एक कार्ड पर कितना फायदा होता है? ये एक बड़ा सवाल है. क्योंकि कई माध्यम से क्रेडिट कार्ड बेचे जाते हैं.
Photo - AI Generated
एक क्रेडिट कार्ड बेचने पर उसके वेरिएंट के आधार पर कमिशन बंधा होता है. एक हाई वेरिएंट कार्ड पर अधिकतर 2000 रुपये और लो वेरिएंट कार्ड पर न्यूनतम 500 रुपये प्रतिकार्ड कमिशन मिलता है.
Photo - AI Generated
वहीं दिनभर सड़क किनारे या मॉल में खड़े होकर कार्ड बेचने वाले को एक कार्ड का पूरा कमीशन नहीं मिल पाता है.
Photo - AI Generated
घूम-घूमकर कार्ड बेचने वाले को बैंक सीधे नियुक्त नहीं करता, बल्कि थर्ड पार्ट के जरिए ये काम करते हैं.
Photo - AI Generated
यानी अलग-अलग बैंक क्रेडिट कार्ड बेचने का जिम्मा दूसरे एजेंसी को दे देता है. ये एजेंसी कुछ लड़के-लड़कियों को 10-12 हजार रुपये महीने सैलरी पर रखते हैं.
Photo - AI Generated
कार्ड बेचने वाले एक लड़के या लड़की को महीने में 15 या 20 कार्ड बेचने का टारगेट मिलता है. टारगेट पूरा होने पर प्रति कार्ड 100 या 200 रुपये कमीशन इंसेटिव के रूप में दिया जाता है.
Photo - AI Generated
वहीं कुछ कार्ड बेचने वाली एजेंसियां इस शर्त पर लड़के-लड़कियों को काम पर रखते हैं कि अगर वो अपना टारगेट पूरा कर पाएं, तब भी सैलरी बनेगी और इंसेटिव मिलेगा.
Photo - AI Generated
ऐसे में टारगेट से कम कार्ड बेचने पर कई लोगों को सैलरी तक नहीं मिलती. लेकिन, बैंक की ओर से कार्ड बेचने वाले चैनल को प्रति कार्ड उसका कमीशन मिल जाता है.
Photo - AI Generated
इस तरह देखा जाए तो एक कार्ड पर 500 से 2000 रुपये तक कमीशन बंधा होता है, लेकिन नीचे आते-आते यह 100 या 200 रुपये प्रति कार्ड हो जाता है.
Photo - AI Generated
यानी मॉल और सड़क पर घूम-घूम कर कार्ड बेचने वालों को सिर्फ 100 या 200 रुपया या वो भी नहीं मिल पाता. कुछ को सिर्फ 10 या 12 हजार फिक्स्ड सैलरी दे दी जाती है.
Photo - AI Generated