अनिर्बन सिन्हा रॉय
कोलकाता के आचार्य जगदीश चंद्र बोस कॉलेज में फटी जींस पहनने पर विवाद छिड़ा है. कॉलेज कैंपस में फटी जींस पहनने के खिलाफ कोलकाता के एक कॉलेज की याचिका का यहां के छात्रों ने विरोध किया है.
कॉलेज छात्रों के लिए ड्रेस को लेकर एक अधिसूचना जारी की है. न केवल नोटिफिकेशन में कॉलेज अथॉरिटी ने फ्रेशर्स से एक हलफनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए भी कहा है, जिसमें ड्रेस के बारे में भी बताया गया है.
एडमिशन से पहले भी छात्रों एक बांड भरना होगा जिसमें लिखना होगा कि मैं फटी जींस या अभद्र कपड़े पहनकर कॉलेज नहीं आऊंगा. कई छात्रों ने इस पर हस्ताक्षर भी किए हैं जबकि वे इससे संतुष्ट नहीं हैं.
आपत्ति जताने वाले कुछ छात्रों का तर्क है कि आखिर कपड़े पहनने पर इतनी रोक क्यों? कपड़े पहनने की आज़ादी क्यों नहीं? जब इस तरह के कपड़े पहनने की बात आती है तो वयस्कों को नियमों से नहीं बांधा जा सकता. यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है.
वहीं कॉलेज अधिकारी किसी की आपत्ति सुनने को तैयार नहीं हैं. उनका सीधा कहना है कि कॉलेज में यह नहीं चलेगा. हालांकि इस कॉलेज में कोई अलग यूनिफॉर्म नहीं है.
छात्रों से अनुरोध किया गया है कि कॉलेज में पहने जाने वाले कपड़ों में शालीनता बरकरार रखी जाए. छात्रों के बीच अनुशासन बनाए रखने के लिए इस पूरे मामले को काफी गंभीरता से देख रहे हैं.