सिर्फ 20 घंटे काम किया और कंपनी ने दिए 1.70 लाख रुपये! करना था ये वर्क

08 July 2025

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निर्भर रहना एक कंटेंट एजेंसी को महंगा पड़ गया.

Credit: Pixabay

कंपनी को प्रॉब्लम सुलझाने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स स्थित एक प्रोडक्ट मैनेजर की मदद लेनी पड़ी.

Credit: Pixabay

प्रोजेक्ट मेनेजर ने कंपनी का काम सिर्फ एक दिन में कर दिया और इसके लिए उसे 1.71 लाख रुपये मिले.

Credit: Pixabay

प्रोडक्ट मार्केटिंग मेनेजर सारा स्किड ने बताया कि AI द्वारा हो रही परेशानियों को ठीक करने के लिए कंपनियां उन्हें हायर करती हैं.

Credit: Pixabay

सारा ने बताया कि कंपनी ने एआई की मदद से कंटेंट तैयार किया लेकिन वे एकदम बेबुनियादी था.

Credit: Pixabay

सारा ने बताया कि कंटेंट ठीक करने में मुझे एक दिन लगा और 20 घंटे के काम के लिए उन्हें 1.7 लाख रुपये मिले.

Credit: Pixabay

स्किड के अनुसार, सही तरीके से इस्तेमाल किए जाने पर AI एक बेहतरीन टूल हो सकता है.

Credit: Pixabay

उनकी तरह, ऐसे कई लेखक हैं जो AI द्वारा जनित सामग्री को ठीक करके कमाई कर रहे हैं.

Credit: Pixabay