दिल्ली के कनॉट प्लेस में दुकानों का किराया कितना है? छोटी सी दुकान इतने की मिलती है

09 July 2025

दिल्ली का दिल कहे जाने वाला कनॉट प्लेस शॉपिंग के लिए बेस्ट जगह है. जब भी कोई दिल्ली घूमने जाता है तो यहां जरूर आता है.

Credit: India Today

इस इलाके में बड़े-बड़े शोरूम हैं, साथ ही आस-पास जनपत और पालिका जैसे मार्केट भी हैं.

Credit: Getty Images

सीपी में मुख्य दुकानों के आस-पास भी कई दुकाने हैं, जहां लोगों ने तरह-तरह के बिजनेस खोले हुए हैं.

Credit: India Today

ऐसे में आइए जानते हैं कि सीपी में दुकानों का किराया कितना है.

Credit: India Today

कनॉट प्लेस में सालों से दुकान लगा रहे एक विक्रेता ने बताया कि सीपी के आस-पास जो 150 से 450 वर्ग फुट की छोटी दुकानें हैं, उनका मासिक किराया 2 लाख तक जाता है.

Credit: India Today

मान लीजिए छोटी दुकानें सीपी में चौराहों के आस-पास है तो 2 से ढाई लाख तक किराया देना होगा.

Credit: India Today

इसके बाद अगर दुकान 700 से 1800 वर्ग फुट की है तो इसके लिए किराया बढ़कर 5 लाख तक हो जाता है.

Credit: India Today

सीपी में जो मुख्य दुकानें हैं, उनका किराया 21 से 25 लाख रुपये प्रति माह है.

Credit: India Today

इसके अलावा जनपर मार्केट में सबसे छोटी दुकान का किराया ढाई से तीन लाख तक जाता है. अगर दुकान बड़ी है तो यकीनन किराया बढ़ जाएगा.

Credit: India Today

कनॉट प्लेस में दुकान किराए की रेंज बहुत व्यापक है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि दुकान किस जगह और किस हालत में है.

Credit: India Today