09 July 2025
दिल्ली का दिल कहे जाने वाला कनॉट प्लेस शॉपिंग के लिए बेस्ट जगह है. जब भी कोई दिल्ली घूमने जाता है तो यहां जरूर आता है.
Credit: India Today
इस इलाके में बड़े-बड़े शोरूम हैं, साथ ही आस-पास जनपत और पालिका जैसे मार्केट भी हैं.
Credit: Getty Images
सीपी में मुख्य दुकानों के आस-पास भी कई दुकाने हैं, जहां लोगों ने तरह-तरह के बिजनेस खोले हुए हैं.
Credit: India Today
ऐसे में आइए जानते हैं कि सीपी में दुकानों का किराया कितना है.
Credit: India Today
कनॉट प्लेस में सालों से दुकान लगा रहे एक विक्रेता ने बताया कि सीपी के आस-पास जो 150 से 450 वर्ग फुट की छोटी दुकानें हैं, उनका मासिक किराया 2 लाख तक जाता है.
Credit: India Today
मान लीजिए छोटी दुकानें सीपी में चौराहों के आस-पास है तो 2 से ढाई लाख तक किराया देना होगा.
Credit: India Today
इसके बाद अगर दुकान 700 से 1800 वर्ग फुट की है तो इसके लिए किराया बढ़कर 5 लाख तक हो जाता है.
Credit: India Today
सीपी में जो मुख्य दुकानें हैं, उनका किराया 21 से 25 लाख रुपये प्रति माह है.
Credit: India Today
इसके अलावा जनपर मार्केट में सबसे छोटी दुकान का किराया ढाई से तीन लाख तक जाता है. अगर दुकान बड़ी है तो यकीनन किराया बढ़ जाएगा.
Credit: India Today
कनॉट प्लेस में दुकान किराए की रेंज बहुत व्यापक है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि दुकान किस जगह और किस हालत में है.
Credit: India Today