10 May 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. इसी बीच भारत ने 7 मई की रात पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किए थे.
इस एयर स्ट्राइक की ब्रिफिंग महिला अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी ने किया था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग सोफिया को काफी सर्च कर रहे हैं.
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी का जन्म 1981 में गुजरात के वडोदरा में हुआ था. उन्होंने बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया था.
इसके बाद वे 1999 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) से ट्रेनिंग पूरी की और सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त किया.
वे 2016 में भी काफी चर्चा में आयी थी, जब उन्होंने एक्सरसाइज फोर्स 18 के तहत 18 देशों की मल्टीनेशनल आर्मी ड्रिल में भारत की तरफ से कमान संभाला था.
Credit: Credit name
इस ट्रेनिंग में सोफिया कुरैशी 18 दलों में से अकेली महिला थी. सोफिया कुरैशी के पति ताजुद्दीन कुरैशी भी सेना में अफसर के पोस्ट पर हैं.
Credit: Credit name
सोफिया के परिवार के सदस्य 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन भी से जुड़े हैं.
Credit: Credit name