कहां रखा गया है कोका कोला बनाने का सीक्रेट फॉर्मूला, सिर्फ इन लोगों को पता है

17 April 2025

गर्मियों के मौसम में ठंडी-ठंडी कोका कोला का मजा आपने जरूर लिया होगा. कोका कोला का टेस्ट ही उसे अलग बनाता है.

Credit: Pixabay

लेकिन क्या आप जानते हैं कोका कोला के टेस्ट की रेसिपी एक सीक्रेट वॉल्ट में बंद है?

Credit: Pixabay

जॉन पेम्बर्टन ने 1886 में कोका कोला ड्रिंक बनाई तब उन्होंने इसके फार्मूले को बस एक छोटे ग्रुप को बताया.

Credit: Pixabay

उस वक्त इसके फार्मूले को कहीं भी लिखा नहीं गया था. उसके बाद इस ड्रिंक के राइट्स कैंडलर ने खरीद लिए थे और साल 1919 में अर्नेस्ट वुडरफ और निवेशकों के एक समूह ने कैंडलर से इस कंपनी को खरीद लिया.

Credit: Pixabay

खरीद को वित्तपोषित करने के लिए, वुडरफ ने कोका कोला के फार्मूले को लोन लेने के लिए एक गारंटी की तरह इस्तेमाल किया.

Credit: Pixabay

उन्होंने कैंडलर के बेटे को कोका कोला का फॉर्मूला लिखने के लिए कहा और 1925 में लोन चुकाने तक कागज को न्यूयॉर्क में गारंटी बैंक की एक तिजोरी में रख दिया.

Credit: Pixabay

उसके बाद 1925 में लोन पूरा होने के बाद वुडरफ ने फार्मूला को अटलांटा वापस लाए और सनट्रस्ट बैंक के लॉकर में रख दिया.

Credit: Pixabay

सनट्रस्ट के बैंक लॉकर में ये फार्मूला करीब 86 साल तक रखा रहा.

Credit: Pixabay

हालांकि, कंपनी की 125वीं सालगिरह पर कोका कोला के फार्मूले को बैंक के लॉकर से एक बार फिर निकाला गया.

Credit: Pixabay

यहां से निकालकर इस फार्मूले को कंपनी द्वारा बनाए गए हाईटेक सीक्रेट वॉल्ट में रखा गया.

Credit: Pixabay

ये सीक्रेट वॉल्ट वर्ल्ड ऑफ कोका कोला म्यूजिम, अटलांटा में है. कोका कोला का फार्मूला एक मेटल बॉक्स में बंद है. ये मेटल बॉक्स इस म्यूजियम की सीक्रेट वॉल्ट में लॉक है.

Credit: Pixabay

वर्ल्ड ऑफ कोका कोला म्यूजियम 24 मई, 2007 को जनता के लिए खोला गया था.

Credit: Pixabay

दुनिया भर में कोका कोला के कई स्टोर हैं, लेकिन अटलांटा में केवल एक ही संग्रहालय है जो कंपनी के पूरे इतिहास को प्रदर्शित करता है.

Credit: Pixabay

इसी म्यूजियम में कोका कोला की सीक्रेट वॉल्ट है, जहां कोका कोला की रेसिपी सुरक्षित रखी हुई है. 

Credit: Pixabay

आम जनता इस म्यूजियम में जा सकती है. इस वॉल्ट को भी देख सकती है. इस म्यूजियम में आप कंपनी के इतिहास से जुड़ी तमाम बातों का पता कर सकते हैं.

Credit: Pexels

ABC न्यूज के मुताबिक, कोको कोला मार्केटिंग मैनेजर Jacquie Wansley को भी नहीं पता कि इस फॉर्मूले के बारे में किसे जानकारी है.

Credit: Pixabay