किस धर्म के लोगों के लिए अलग कोल्ड ड्रिंक बनाती है कोका-कोला?

15 April 2025

गर्मियों के मौसम ठंडी-ठंडी कोको-कोला आपने जरूर पी होगी. यह कंपनी 1886 से कोल्ड ड्रिंक बेच रही है.

Credit: Pixabay

लेकिन क्या आपको पता है कि यह कंपनी एक धर्म के लिए अलग से कोल्ड ड्रिंक बनाती है.

Credit: Pixabay

आइए जानते हैं वो कौन-सा धर्म है और इसके पीछे का कारण क्या है.

Credit: Pixabay

कोको-कोला कंपनी यहूदी(Judaism) धर्म के लोगों के लिए अलग से कोल्ड-ड्रिंक बनाती है और सिर्फ इन बोतलों पर लाल की जगह पीला ढक्कन होता है.

दरअसल, यहूदी धर्म में एक वक्त कॉर्न, गेहूं, राई, बींस नहीं खाते हैं.

इसे यहूदी धर्म के लोग Passover कहते हैं. नॉर्मल कोका-कोला कॉर्न सिरप की बनी होती है.

Credit: Pixabay

ऐसे में यहूदी धर्म के लोग इसे नहीं पी सकते, लेकिन कोका-कोला इन लोगों के लिए कॉर्न फ्री कोल्ड ड्रिंक बनाती है.

Credit: Pixabay

इसमें पीले रंग का ढक्कन लगाया जाता है और इसका मतलब है कि वो Passover में पी सकते हैं.

Credit: Pixabay

यहूदी समुदाय के लोग वे विशिष्ट प्रकार की सामग्री से बने भोजन और पेय पदार्थों का सेवन नहीं करते हैं.

Credit: Pixabay

कोका-कोला कंपनी इस अवधि के दौरान यहूदी लोगों के लिए अपने उत्पादों को भी कोशरे नियमों के अनुसार बनाती है

Credit: Pixabay