21 Aug 2025
Photo: Pixabay
कोबरा के जहर को लेकर कई तरह के फैक्ट शेयर किए जाते हैं. लेकिन, इनमें कई तथ्य सही नहीं होते हैं. ऐसे में बताते हैं कि कोबरा के जहर को लेकर कितने मिथ हैं और उनकी सच्चाई क्या है?
Photo: Pixabay
नेशनल जियोग्राफिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोबरा का जहर दूसरे सांपों के मुकाबले ज्यादा खतरनाक नहीं होता है.
Photo: Pixabay
लेकिन, कोबरा जब किसी दूसरे जीव के शरीर में जगह इंजेक्ट करता है तो उसकी मात्रा काफी ज्यादा होती है.
Photo: Pixabay
रिपोर्ट के अनुसार, कोबरा एक बार में इतना जहर छोड़ देते हैं कि इससे 20 लोगों की मौत हो सकती है.
Photo: Pixabay
इसके साथ ही इनके एक बार काटने से एक हाथी की भी मौत हो सकती है.
Photo: Pixabay
अगर कोबरा किसी इंसान को काट ले तो इसका जहर मस्तिष्क को प्रभावित करता है.
Photo: Pixabay
इसके बाद सांस आनी रुक जाती है और हार्ट बीट रुक जाती है.
Photo: Pixabay