सीएम पद छोड़ने के बाद पार्टी में क्या रहेगी अरविंद केजरीवाल की भूमिका?

17 Sep 2024

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

इससे पहले आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में आतिशी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया है.

केजरीवाल ने दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती.

सीएम केजरीवाल सीएम पद पर होने के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी थे. ऐसे में इस्तीफा देने के बाद अभी भी राष्ट्रीय संयोजक हैं.

हरियाणा में चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में अब केजरीवाल का फोकस हरियाणा के चुनावों पर रहेगा.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल हरियाणा के ही रहने वाले हैं. केजरीवाल अब यहां चुनाव प्रसार में जान लगा देंगे.

हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने हाल ही में कहा था कि अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद से कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ गया है.