8 Dec 2024
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने CLAT 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार consortiumofnlus.ac.in वेबसाइट पर जाकर CLAT स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
CLAT 2025 1 दिसंबर, 2024 को ऑफलाइन आयोजित किया गया था. परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक भारत भर के 25 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के 141 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
अगर आप कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) पास नहीं किया तो परेशान की जरूरत नहीं है.क्योंकि ऐसे और भी एंट्रेंस एग्जाम है जो लॉ की पढ़ाई के रास्ते खोलते हैं.
SLAT यानी सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट, भारत में सिम्बायोसिस लॉ स्कूलों में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है.
लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट यानी LSAT-India, जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल सहित कई निजी लॉ कॉलेजों द्वारा स्वीकार किया जाता है.
अगर आप महाराष्ट्र से लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं तो MH CET (महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर लॉ) पास करके महाराष्ट्र के लॉ कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट(AILET), यह एग्जाम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली द्वारा आयोजित किया जाता है.
इसके अलावा भारत में कई प्राइवेट कॉलेज खुद के एडमिशन प्रोसेस के जरिए एलएलबी कोर्स में एडमिशन देते हैं.
All Photos Credit: Pixabay