06 Sep 2024
गांव के नाम पर हम सभी के मन में झोपड़ियों, जानवर, कच्ची सड़क आदि की इमेज बनी हुई है. अधिकतर ग्रामीण इलाके ऐसे ही होते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा गांव भी है जो इन परंपरागत धारणाओं को पूरी तरह से बदल देता है?
यह गांव इतनी ऊंचाई पर पहुंच चुका है कि उसने दुनिया के कई बड़े और विकसित शहरों को पीछे छोड़ दिया है.
यह गांव चीन के जियांगयिन शहर के पास बसा हुआ है जिसका नाम हुआझी गांव है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि यहां के हर शख्स की लाखों में सैलरी है.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हुआक्सी गांव 10 अरब युआन (1.5 अरब डॉलर) सकल घरेलू उत्पाद उत्पन्न करने वाला पहला गांव है.
Reuters के मुताबिक, चीन के सबसे अमीर गांव हुआक्सी में 36,000 की आबादी है. हर परिवार के पास कम से कम एक घर, दो कारें और बैंक में 250,000 डॉलर हैं.
चीन के अन्य हिस्सों से अधिकारी हुआक्सी का दौरा करते हैं ताकि यह पता लगा सकें कि 1950 के दशक में सिर्फ़ 576 निवासियों वाला यह एक शांत गांव अब इतना समृद्ध कैसे हो गया है.
इस गांव के रहने वाले लोग झोपड़ी नहीं बल्कि शानदार बंगलों में रहते हैं. उनके पास महंगी गाड़ियां हैं, और उन्हें उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और आधुनिक सुख-सुविधाएं उपलब्ध हैं.
Pictures: Getty Images