12 Aug 2025
Photo: Pexels
चाइना में कई ऐसे फेक मार्केट्स हैं आपको महंगे से महंगे ब्रांड के कॉपी आइटम्स मिल जाएंगे.
Photo: Freepik
इन मार्केट्स में बड़े-बड़े ब्रांड्स के डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स, जैसे कपड़े, बैग, जूते, घड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक्स मिलते हैं. टूरिस्ट इन मार्केट्स में जाना खूब पसंद करते हैं.
Photo: Freepik
Luohu Commercial City को चाइना का सबसे बड़ा फेक मार्केट माना जाता है.
Photo: Freepik
यहां डुप्लीकेट आइटम्स लेने के लिए टूरिस्ट की भीड़ उमड़ती है.
Photo: Freepik
Luohu कमर्शियल सिटी चीन के शेनझेन शहर में स्थित है, जो लुओहु पोर्ट के बिलकुल पास है. लुओहु पोर्ट शेनझेन और हांगकांग के बीच का बॉर्डर क्रॉसिंग पॉइंट है.
Photo: Freepik
जो ब्रांडेड बैग 10 हजार का होगा वो बैग यहां हजार रुपये तक में मिल जाएगा, जो दिखने में एकदम ऑरिजनल की तरह होगा हलांकि क्वालिटा में थोड़ा फर्क आ सकता है.
Photo: Freepik
अगर आप जूतों की दुकान पर जाएंगे तो आपको Jordan, Travis Scott आदि बड़े ब्रांड्स के 50 हजार के जूते 5-6 हजार में मिल जाएंगे.
Photo: Freepik
अगर आपको महंगे ब्रांड पर कोई डिजाइन पसंद आया है तो उसका एकदम सेम कॉपी आइटम आपको चाइना के फेक मार्केट्स में मिल जाएगा.
Photo: Freepik
जिस ज्वैलरी की कीमत 50 से 80 हजार तक है वो यहां 5 हजार के अंदर मिल जाएंगे और डिजाइन उसकी ऑरिजनल ज्वैलरी जैसी ही होगी.
Photo: Freepik
इसके अलावा यहां आपको North Face की डुप्लीकेट जैकेट, Balenciaga Official ब्रैंड के जूते कपड़े टीशर्ट और बैंग्स भी मिल जाएंगे.
Photo: Freepik
Northface जैकेट की कीमत 30 हजार से शुरु होती है यहां वो आपके 2 से 3 हजार में मिल जाएगी.
Photo: Freepik
भारत के चांदनी चौक मार्केट्स की तरह यहां भी हर दुकानों के कर्मचारी होते हैं जो पूरे मार्केट में कस्मटर के पास जा जाकर उन्हें बुलाते हैं और उपना कार्ड देते हैं.
Photo: Pexels