20 June 2025
Credit: India Today
कोलकाता में हो रही बारिश ने स्कूलों की पोल खोल कर रख दी है.
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के प्राथमिक विद्यालय का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें 5 से 10 साल के 68 बच्चे छतरी लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं.
फोटो में आप देख सकते हैं कि स्कूल की छत से पानी टपक रहा है और बच्चे टपकती छत के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं.
जानकारी के मुताबिक, 1972 में स्थापित, इस स्कूल की चार कक्षाओं में से आधे से अधिक ढह गई हैं. केवल तीन कमरों में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है और वे भी खराब स्थिति में है.
तस्वीरों में एक क्लास में बच्चे छतरी लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं और टीचर भी हाथ में छतरी लेकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं.
प्रधानाध्यापक जयंत गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कहा, "मौजूदा स्थिति छात्रों के जीवन के लिए बहुत बड़ा खतरा है. खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ने उनके अनुरोध के बाद सर्वेक्षण कराया, लेकिन उन्होंने कहा कि आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई.
प्रधानाध्यापक ने स्कूल प्राधिकारियों और नगर निकाय से बार-बार अपील की है और टपकती छत और कक्षाओं की मरम्मत की तत्काल जरूरतों को बताया है.
कई शिकायतों के बावजूद - BDO को लिखित रूप से और जिला विद्यालय निरीक्षक (प्राथमिक) को मौखिक रूप से अवगत कराने के बावजूद - कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है.