11 Mar 2025
पार्टी में जश्न मनाते वक्त अक्सर शैंपेन की बोतल खोलकर उड़ाते हैं. इस बोतल के अंदर भरी शराब को लोग शैंपेन (Champagne) बोलते हैं.
Credit: Pixabay
लेकिन क्या आपको वाकई लगता है कि इस बोतल के अंदर भरी शराब को शैंपेन ही कहा जाता है?
Credit: Pixabay
बहुत कम लोग जानते हैं कि जिस शैंपेन को वो पार्टी में जश्न के लिए उड़ा रहे हैं, उस ड्रिंक के नाम की कहानी कुछ और ही है.
Credit: Pixabay
जी हां, शैंपेन तो एक जगह का नाम (Champagne Name Story) है, जबकि यह ड्रिंक कुछ और ही होती है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
Credit: Pixabay
शैंपेन में जो ड्रिंक रखी जाती है, उस स्पार्कल वाइन कहा जाता है. यानी शैंपेन एक तरह की वाइन ही होती है.
Credit: Pixabay
बता दें कि स्पार्कल वाइन एक तरह की वाइन होती है, जिसमें छोटे-छोटे बुलबुले दिखाई देते हैं और इस वजह से गैस बन जाती है.
Credit: Pixabay
इसलिए यह स्पार्कल वाइन ही है. यह ज्यादा फिज़ की वजह से होता है.
Credit: Pixabay
शैंपेन फ्रांस में एक क्षेत्र है, जिसका नाम है शैंपेन. इस शहर से ही स्पार्कलिंग वाइन का संबंध है.
Credit: Pixabay
यानी वो स्पार्कलिंग वाइन, जो फ्रांस के शैंपेन क्षेत्र में बनाई जाती है, उस शैंपेन कहते हैं.
Credit: Pixabay