10th 12th

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में काम आएंगे ये टिप्‍स

By Aajtak Education

February 10, 2023

AT SVG latest 1
12th

बोर्ड परीक्षाओं की उल्‍टी गिनती शुरू हो चुकी है. अगले सप्‍ताह से CBSE, यूपी बोर्ड समेत अन्‍य बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी.

10th

बच्‍चों के पास अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में ये टिप्‍स फाइनल तैयारी में काम आएंगे.

Board Exams 2

परीक्षा की तैयारी से पहले मार्किंग स्‍कीम को समझना बेहद जरूरी है. इससे आपको अंदाजा होगा कि सिलेबस के किन हिस्‍सों से कितने सवाल आते हैं.

लगातार पढ़ने से विषय बोझिल और उबाऊ लगने लगता है. पढ़ाई के बीच में छोटे-छोटे ब्रेक्‍स लेते रहें. इससे आप फ्रेश भी महसूस करेंगे. 

पढ़ते समय नोट्स बनाने की आदत डालें. इससे रिवीजन करते समय आपको पढ़कर रिवाइज़ करने में आसानी होगी.

पढ़ाई की शुरुआत कठिन विषय से करें. फ्रेश दिमाग से मुश्किल विषय आसानी से समझ आता है.

टाइम मैनेजमेंट का ध्‍यान रखना जरूरी है. इसके लिए मॉडल पेपर और सैंपल पेपर्स की प्रैक्टिस कर सकते हैं.

सबसे जरूरी है कि तनाव बिल्‍कुल न लें. परीक्षाओं से डरें कतई नहीं. रिजल्‍ट की चिंता के बगैर परीक्षा में शामिल हों और अपना बेस्‍ट दें.