18 April 2025
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मई 2025 में 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) वार्षिक बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित कर सकता है.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और results.cbse.nic.in पर घोषित किए जाएंगे.
इसके अलावा छात्र SMS, डिजिलॉकर, परीक्षा संगम पोर्टल या उमंग एप्लिकेशन के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 मई में घोषित कर सकता है. सीबीएसई के पिछले पैटर्न के अनुसार बोर्ड 15 से 20 मई 2025 के बीच कभी भी नतीजे घोषित कर सकता है.
सीबीएसई रिजल्ट जारी होने के पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी.
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम कंट्रोलर डॉ. सयंम भारद्वाज ने aajtak.in को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि बोर्ड की कोशिश होती है कि वह परीक्षा खत्म होने के 55 दिन से पहले परिणाम घोषित कर दें.
इस लिहाज से बोर्ड रिजल्ट 20 मई से पहले घोषित होने की संभावना है क्योंकि इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 18 मार्च तक और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं.
All Photos Credit: PTI