meghna topper

बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर चाहिए? CBSE टॉपर से जानें उनकी स्ट्रेटजी

AT SVG latest 1

21 Dec 2023

Students exam pic 1

CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी 2024 में आयोजित होनी हैं. इस दौरान सभी छात्र लगन से पढ़ाई कर रहे हैं.

youth acti 1703068066

अगर आप बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाकर टॉप करना चाहते हैं तो CBSE के पुराने टॉपर्स के टिप्स जान लेने चाहिए.

exam 4

टॉपर्स के टिप्स से आपको यह क्लियर हो जाएगा कि आपको किस तरह और कैसे पढ़ाई करना है.

meghna topper 1

मेघना से साल 2018 सीबीएससी बोर्ड से 12वीं कक्षा में टॉप किया था. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी सफलता की कुंजी क्या थी. आइए जानते हैं.

exam 1

मेघना ने कहा कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है. मेरी सफलता के पीछे कोई राज नहीं छिपा है. अच्छा रिजल्ट तभी आता है जब आप सालभर लगन से पढ़ाई करते हैं और मेहनत करते हैं.

meghna topper 2

मेघना पढ़ाई करते वक्त कभी घंटे नहीं गिना करती थीं. अगर आप ऐसा करेगें तो हर टॉपिक कवर नहीं कर पाएंगे. इसलिए अपना फोकस सिर्फ पढ़ाई पर रखें.

education exam getty 15

बोर्ड की तैयारी के लिए मेघना ने कई सैंपल पेपर सोल्व किए. साथ ही उन विषयों पर भी फोकस किया जिनमें उन्हें लगता था कि मैं कमजोर हूं.

cat exam 3

छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि छात्र अपना हर टेस्ट एक परीक्षा की तरह ही लें. अगर बोर्ड में अच्छे मार्क्स चाहते हैं तो लास्ट मिनट स्टडी करने से बचें.

exam 1

बोर्ड परीक्षाओं में सफल होना है तो पहले दिन से ही बोर्ड की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.