CBSE Board Exam: कक्षा 12वीं के छात्र इस तरह पढ़ें केमेस्ट्री सब्जेक्ट, पढ़ाई हो जाएगी आसान

04 Jan 2024

CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से आयोजित की जाएंगी. ऐसे में हम साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं.

12वीं साइंस स्ट्रीम के कई छात्रों को केमेस्ट्री विषय काफी कठिन लगता है. ऐसे में घबराएं नहीं और स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करें. आइए जानते हैं कैसे-

अगर आप कैलकुलेशन में अच्‍छे हैं और आपको फॉर्मूले अच्‍छे से याद हो जाते हैं तो आप फिजिकल केमिस्‍ट्री में अच्छे नंबर ला सकते हैं.

इसलिए महत्‍वपूर्ण फॉर्मूलों का एक चार्ट तैयार करें और उन सभी पर प्रश्‍नों की प्रैक्टिस करें. थ्‍योरी पार्ट को भी अच्‍छे से रिवाइज करें.

Credit:  Freepik

एग्जाम में आने वाले जरूरी टॉपिक्स जैसे इलेक्‍ट्रोकेमिस्‍ट्री, केमिकल काइनेटिक्‍स एंड सॉल्‍यूशंस पक्के रखें.

Credit:  Freepik

इनऑर्गेनिक केमिस्‍ट्री के लिए NCERT की अपनी किताब को अच्‍छे से याद कर लें. आप शॉट नोट्स बनाएं. ज्‍यादातर सवाल सीधे आपकी किताब से पूछे जाते हैं.

Credit:  Freepik

ऑर्गेनिक केमिस्‍ट्री काफी दिलचस्‍प होती है और इसमें नंबर भी खूब आते हैं. बस आप बेसिक कांसेप्‍ट समझ लें.

Credit:  Freepik

रिएक्‍शंस पर लास्‍ट मिनट नजर डालने के लिए नोट्स बना लें. साथ ही रीजनिंग प्रश्‍नों की भी प्रैक्टिस करें.