exam education

CBSE बोर्ड परीक्षा तैयारी के दौरान हो रहा है स्ट्रेस? इन टिप्स से दिमाग को रखें रिलैक्स

AT SVG latest 1

04 Jan 2024

CBSE EXAMS 010307 AM

बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने का प्रेशर हर छात्र पर होता है. कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट जिन्दगी भर हमारे काम आती है.

Students exam pic 1

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 22 फरवरी 2024 से होने जा रहे है.

ga26cd1ba8 1704367014

ऐसे में छात्र परीक्षा को लेकर काफी स्ट्रेस ले लेते हैं जिस वजह से पढ़ाई भी अच्छी तरह नहीं हो पाती. इस स्थिति में अपने दिमाग को रिलैक्स रखना बहुत जरूरी है.

gba1ba34ff 1704367019

आइए जानते हैं पढ़ाई के साथ-साथ अपने दिमाग को रिलैक्स कैसे रखा जाए.

g6d0279dc3 1704367016

अब जो भी पढ़ते जा रहे हैं उसे रिवाइज करें. इससे आप खुदके ऊपर भरोसा रख पाएंगे. एग्‍जाम फीवर को खुद पर हावी नहीं होने दें.

g86042c410 1704367071

टेंशन ज्‍यादा होने पर लंबी, गहरी सांस लें और खुद को रिलैक्‍स छोड़ दें  और मन में सोचें कि आप कर सकते हैं. हेल्दी डाइट फॉलो करें.

study room sixteen nine

आप वर्तमान में जो पढ़ रहे हैं उसपर पूरा ध्यान लगाएं. उस दौरान बाकी स्लेब्स या परीक्षा कैसी जाएगी, यह सब विचार अपने मन में ना लाएं.

study morning

इस बारे में सोचना छोड़ दें कि एग्‍जाम बहुम टफ होगा या आसान. ऐसा सोचना बस आपको परेशान कर सकता है, कोई सॉल्‍यूशन नहीं दे सकता है.

abroad study 7

पेपर के बारे में अपने दिमाग में स्‍ट्रैटजी पहले से बना लें, जैसे कि पहले कौन सा सेक्‍शन करना और किस सेक्‍शन पर कितना टाइम देना है.

students freepik

एग्‍जाम से एक दिन पहले कोई प्रेशर नहीं लें. परिवार के लोगों के साथ वक्‍त बिताएं.

night study 10

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 1 जनवरी, 2024 से मनोवैज्ञानिक परामर्श सुविधाओं शुरू की है. यह कदम छात्रों और अभिभावकों के लिए बेहद कारगर है.