11 Feb 2024
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड थ्योरी एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे और 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगे.
बोर्ड परीक्षा में बैठने वाला छात्र अगर डायबिटीज या किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है तो उनके लिए बोर्ड द्वारा कुछ गाइडलाइंस जारी की गई थीं.
बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले इन गाइडलाइंस को जरूर पढ़ लें. ऐसे में आइए जानते हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना है.
चॉकलेट, कैंडी, केला, सेब, संतरा जैसे फल परीक्षा में लेकर जाने की मनाही नहीं है. इसके अलावा कोई भी स्नैक जैसे सैंडविच आदि आप लेकर जा सकते हैं.
अगर डॉक्टर के परामर्श के अनुसार दवाएं आपको लेना जरूरी है तो आप परीक्षा कक्ष में ले जा सकते हैं.
इन सुविधाओं का उपयोग करने के लिए स्कूलों, छात्रों या अभिभावकों को सीबीएसई द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आवेदन करना होगा.
शेड्यूल समाप्त होने के बाद सब्मिट किए गए अनुरोध स्वीकार नहीं किए जाएंगे. पेरेंटेस को परीक्षा के एक दिन पहले स्कूल आकर भी सारी जानकारी देनी होगी.
ऐसे छात्रों की सूची जमा करने के दौरान उनकी बीमारी या टाइप -1,2 डायबिटीज के बारे में बोर्ड को सूचित करना जरूरी है.
शरीर से जुड़े उपकरणों को छोड़कर, अन्य सभी वस्तुओं को एक ट्रांसपेरेंट बॉक्स या थैली में सहायक अधीक्षक (निरीक्षक) के पास रखा जाएगा और जरूरत पड़ने पर छात्रों को दिया जाएगा.