03 March 2024
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के एग्जाम 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित किए जाएंगे. कल यानी 04 मार्च 2024 को स्टूडेंट्स का भौतिक विज्ञान का पेपर होना है.
भौतिक विज्ञान का पेपर बाकी विषयों के मुकाबले थोड़ा टफ माना जाता है.
यकीनन आपने अपनी तैयारी पूरी रखी होगी लेकिन लास्ट मिनट प्रिपरेशन पर भी काफी कुछ निर्भर करता है.
जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल की टीचर डॉ. उर्वशी रैना ने हमारे साथ सीबीएसई कक्षा 12 भौतिकी के पेपर के लिए अंतिम समय में तैयारी के लिए कुछ जरूर टिप्स शेयर किए हैं. आइए जानते हैं.
डॉक्टर रैना के अनुसार, बुक के इडेंक्स पर नजर मारकर सभी टॉपिक को नोट डाउन कर लीजिए. इससे आपको पढ़ा हुआ याद आ जाएगा.
इसके बाद जरूरी डेरीवेशन पर फोकस करें. यदि आपको लगता है कि सारे डेरिवेशन याद रखना मुश्किल है तो पहले दो स्टेप और आखिरी के दो स्टेप याद कर लें.
आपने जो सैंपल पेपर सॉल्व किए हैं उनपर एक बार नजर मार लें. इससे आपका रिवीजन हो जाएगा.
डॉ. रैना ने कहा कि हो सके तो आखिरी दिन एक मॉक टेस्ट सॉल्व कर लें, इससे आपको पेपर देने की प्रैक्टिस हो जाएगी.