12 May 2024
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र रिजल्ट की तारीख और समय का इंतजार कर रहे हैं. स्टूडेंट्स को इंतजार है बोर्ड कब उनके स्कोरकार्ड जारी करेगा.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि परिणाम आज जारी हो सकते हैं, लेकिन आजतक की बातचीत में सीबीएसई के डिप्टी सेक्रेटरी नीति शंकर शर्मा ने स्पष्ट किया है कि रिजल्ट आज घोषित नहीं किए जाएंगे.
रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर सबसे पहले अपडेट Aajtak.in पर चेक किया सकेगा.
सीबीएसई रिजल्ट को लेकर डिप्टी सेक्रेटरी नीति शंकर शर्मा ने बताया है कि फिलहाल परिणाम जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है.
बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की घोषणा की तारीख तय नहीं की है, इसलिए यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता कि नतीजे कब जारी होंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही रिजल्ट की तारीख तय होगी, इसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा कर दी जाएगी.