cat exam 3 1

शुरू हुए CBSE बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम, छात्र कर लें ये तैयारियां

AT SVG latest 1

01 Jan 2024

exam

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 12वीं और 10वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम आज यानी 1 जनवरी 2024 से लिए जा रहे हैं.

Students exam pic

परीक्षा में बैठने वाले छात्र अपनी तैयारी पूरी रखें. आइए जानते हैं कि आखिरी समय में क्या करें.

exam education

परीक्षा में जाने से पहले एक बार रिवीजन जरूर कर लें. कोशिश करें कि आप सभी डायग्राम पर एक नजर मार लें जिससे आपका इंस्टेंट रिवीजन हो जाएगा.

g0b91d8ab4 1704096103

परीक्षा में स्केल, मैप, डायग्राम बनाने के लिए आदि सामान ले जाना ना भूलें.

g597f97984 1704096195

आप चाहे तो अपने पास छोटे नोट्स बनाकर भी रख सकते हैं. परीक्षा कक्ष में जाने से पहले इन्हें एक बार पढ़ लें.

pexels pho 1704096137

फिजिक्स जैसे विषयों के लिए बोर्ड प्रैक्टिकल में माप उपकरणों (Measurement Intruments) का काफी यूज होता है.

g52f027018 1704096255

सुनिश्चित करें कि आपने पोटेंशियोमीटर और वोल्टमीटर जैसे आवश्यक उपकरणों को रख लिया है.

interview education 3

बोर्ड प्रैक्टिकल के दौरान परीक्षक आपसे जो भी करने के लिए कहते हैं, आपको कॉन्फीडेंट रहना होगा.