04 Feb 2024
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में बुलंदशहर की तान्या सिंह ने 500 में से 500 अंक हासिल किए थे.
तान्या सिंह ने बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) से 12वीं की पढ़ाई थी और 600 में से 598 मार्क्स हासिल किए थे. जिसमें पांच सब्जेक्ट में 100% मार्क्स थे.
तान्या सिंह को अंग्रेजी में 100 अंक, इतिहास में 100 अंक, राजनीतिक विज्ञान में 98 अंक, भूगोल में 100 अंक, अर्थशास्त्र में 100 अंक और हिंदी में 100 अंक मिले थे.
12वीं में 5 विषयों में शत-प्रतिशत अंक पाने वाली तान्या सिंह ने आजतक के साथ अपनी स्टडी स्ट्रेटेजी शेयर की थी. जिसे आप भी फॉलो कर सकते हैं.
उन्होंने कहा था कि वह टाइम के हिसाब से स्टडी को मेंटेन नहीं करती थी. आप भी तान्या की तरह टाइम टेबल बनाकर स्टडी करें. इससे आपके सभी सब्जेक्ट आसानी से कवर हो जाएंगे.
तान्या ने बताया था कि वे जब तक एक चैप्टर कंप्लीट नहीं हो जाता था, तब तक पढ़ाई करती थीं. आपको भी टारगेट बनाकर पढ़ना चाहिए और उसे अचीव करने के लिए खुद को चैलेंज करना चाहिए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीएसई टॉपर तान्या सिंह बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना भी दी थी.
तान्या ने बताया था कि वे भविष्य में यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती हैं और IAS बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं.