बिना कोचिंग CAT में पाएं 100 में से 100 नंबर,  टॉपर ने बताई अपनी स्ट्रैटिजी

25 Dec 2023

CAT 2023 के परीक्षा परिणाम के अनुसार 14 छात्रों 100 में से 100 अंक लेकर आए हैं जिसमें से एक विशाखापट्टनम के साईं विष्णु हैं.

20 साल की उम्र में कुमार साईंं विष्णु ने CAT जैसे एग्जाम में 100 प्रतिशत अंक लाकर सभी को चौंका दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए हुए इंटरव्यू में साईं विष्णु ने परीक्षा पास करने के लिए कुछ खास टिप्स दिए हैं. अगर आप CAT की तैयारी करने का सोच रहे हैं तो टॉपर के टिप्स जरूर जानें.

विष्णु ने इस परीक्षा के लिए कोचिंग नहीं ली थी लेकिन मॉक टेस्ट के साथ-साथ पिछले साल के प्रश्नपत्रों को अच्छे से जमकर सॉल्व किया था.

विष्णु ने कहा कि हर सुबह, मैं इंटरनेट पर कम से कम एक लेख पढ़ता था जो कैट पाठ्यक्रम के किसी विषय से संबंधित होता था. इससे मुझे अपडेट रहने में मदद मिली.

विष्णु प्रतिदिन लगभग तीन घंटे पढ़ाई करते थे उनका मानना है कि खुद को निखारते रहना जरूरी है और यह एक ऐसी चीज है जो न केवल आपको परीक्षा पास करने में मदद करेगी, बल्कि आपके जीवन भर की बुद्धिमत्ता को भी बढ़ाएगी.

विष्णु उन प्रश्नों का गहन विश्लेषण करते थे जिनमें उनकी गलती होती थी. इस विश्लेषण से उन्हें अपनी स्नातक की डिग्री जारी रखते हुए कठिन प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिली.

CAT परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए विष्णु की सलाह है कि जितना हो सके सोशल मीडिया से दूर रहें. आप किताबें पढ़ें औऱ सोशल मीडिया पर समय व्यर्थ ना करें.