ग्रेजुएशन के बाद छात्र एमबीए (Master of Business Administration) में मास्टर्स की डिग्री लेने के लिए अच्छे कॉलेज की तलाश में रहते हैं.
MBA में अच्छा कॉलेज पाने के लिए CAT का एग्जाम देना पड़ता है, जिसके बाद नंबर के आधार पर बड़े और नामी कॉलेज में दाखिला मिलता है. यह कॉलेज द्वारा तय की गई कट ऑफ पर निर्भर करता है.
IIM और कई बड़े कॉलेज में इस परीक्षा के लिए कट ऑफ 90 से भी ऊपर जाती है.
हाल ही में CAT 2023 परीक्षा के परिणाम घोषित हुए थे. जिसमें से कई ऐसे छात्र हैं जो इस एग्जाम में 80 से 90 प्रतिशत लाए हैं. उनके लिए IIM जैसे कॉलेज में दाखिला मिलना मुश्किल हो रहा है.
अगर आप भी उनमें से एक हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐेसे कॉलेज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें आप 80 से 90 प्रतिशत के साथ एंट्री ले सकते हैं.
चेन्नई के 'Great Lakes Institute of Management' में आप एडमिशन ले सकते हैं. यहां पूरे कोर्स की फीस 19 लाख के करीब है.
यहां से आप (PGDM) पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेनेजमेंट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोगराम इन मेनेजमेंट (PGPM) कर सकते हैं.
तमिलना़डु के टी.ए. पाई मेनेजमेंट स्कूल (TAPMI) से आप ऐमबीए की डिग्री ले सकते हैं. CAT की परीक्षा मे 85 प्रतिशत के साथ आपको यहां एडमिशन मिल जाएगा.
वाराणसी में बनारस हिंदु विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट स्टडीज़ से भी CAT में 85 प्रतिशत मार्क्स से आप ऐमबीए कर सकते हैं.
इसी तरह आपके पास बेंगलुरु के इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंस एंड इंटरनेशनल मैनेजमेंट का भी ऑप्शन है.
CAT में 85 प्रतिशत अंकों के साथ आप फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली, बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मॉडर्न मैनेजमेंट, पुणे, एससीएमएस कोचीन स्कूल ऑफ बिजनेस, कोचीन में एडमिशन करा सकते हैं.