ग्रेजुएशन के बाद मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिट्रेशन (MBA) के लिए नामी और बड़ा कॉलेज में एडमिशन चाहिए तो CAT का टफ एग्जाम अच्छी खासी कटऑफ के साथ क्वालीफाई करना जरूरी है.
CAT परीक्षा क्लीयर करने वाले टॉपर अक्सर सोशल मीडिया को डिस्ट्रैक्शन बताते हैं लेकिन एक फूड ब्लॉगर पुलकित दागा ने यह गलत प्रूफ कर दिया है.
पुलकित दागा एक फूड ब्लॉगर हैं, जो यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और स्नैपचैट 7 लाख फॉलोअर्स के साथ यूज कर रहे हैं. इसके बावजूद वह कैट जैसे टफ एग्जाम में 99.14% लेकर आए हैं.
कड़ी मेहनत से हमेशा सफलता मिलती है इस बात का उदाहरण पुलकित ने सेट कर दिया है. वह बताते हैं कि उन्हें खाने से बहुत प्यार है. लॉकडाउन में उन्होंने ब्लॉग बनाना शुरू किया था.
पुलरित के फूड ब्लॉगिंग पेज का नाम "worthytale" है. उन्होंने मई, 2020 में एक यूट्यूब चैनल शुरू किया. यह तुरंत हिट हो गया. पहले साल में ही उनके 1 लाख सब्सक्राइबर बन गए थे.
पहले अटेंप्ट में उनका कैट एग्जाम क्लीयर नहीं हो पाया फिर उन्होंने प्राइवेट कंपनी में जॉब की. कुछ समय बाद जॉब छोड़कर उन्होंने कैट परीक्षा की तैयारी शुरू की.
सुबह उठकर जिम जाने के बाद पुलकित पढ़ाई किया करते थे. दिन में 4-5 घंटे वह पढ़ाई में अच्छे से ध्यान लगाते थे, साथ ही यू-ट्यूब पर भी फोकस जारी रखा. टाइमटेबल को अच्छे से फॉलो किया और आज वह CAT में इतने अच्छे नंबर लेकर आए हैं.
Credit: Worthy Tale Instagram